"Himachal Pradesh" Travel Guidelines. if You Make a trip plan so read this iñformation "Holiday plan"
चलो... शार्ट ट्रिक घूमने जाने का प्लान बनाते हैं।
आप भारत में घूमने जाना चाहते हैं वह भी ऐसे लोकेशन पर जहां एडवेंचर, हील, नाइट ट्रिप, नाइट वॉक और ट्रैवलिंग आदि के लुफ्त उठा सकें। तो सबसे बेहतरीन जगहों में से एक जगह जो भारत में सबसे बेहतरीन है और लोगों की पहली पसंद है...इट् इज़ शिमला ।
मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि लोगों को यहां कम समय में, कम बजट में बेहतरीन जगह घूमने के मौके मिलते हैं, साथ में बहुत सारी रोमांचक एक्टिविटी भी करने को मिल जाती है इसलिए लोगों की पहली पसंद शिमला है जहां की ट्रिप बेहद यादगार, फुल एडवेंचर से भरी भरी होती है।
लोग शिमला गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसमों में आना पसंद करते हैं, हर साल लाखों लोग यहां आते हैं। अधिक मात्रा में (कपल) जोड़ें यहां आना पसंद करते हैं। आप फैमिली,दोस्तों अकेले घूमने भी आ सकते हैं
शिमला में घूमने की बहुत सारी लोकेशन फेमस है
तो चलिए हम एक-एक करके सभी घूमने जाने वाली लोकेशन के बारे में बात करते हैं सबसे पहले भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित शिमला एक टूरिस्ट क्षेत्र है जो भारतीय टूरिज्म की जगहों में उच्च स्थान रखता है।
शिमला में आप
माल रोड,
माल रोड की मार्केट,
साथ में नियर बाय टेंपल (मंदिर),
चर्च,
नाइट वॉक आदि पर घूम सकते हैं।
फिर आप कुफरी,
रिज जहां बर्फबारी होती है (बर्फबारी अक्सर सर्दियों के मौसम में दिसंबर से फरवरी के बीच में होती है),
जाखू हील,
चेल हील,
अर्की फोर्ट,
टनल आदि जगहों पर डे बाय डे प्लान करके जा सकते हैं, स्ट्रिप का लुफ्त उठा सकते हैं।
शिमला में रहना और उसमें आने वाले खर्चे
यदि आप अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं तो भी यह जगह बहुत खूबसूरत है बिल्कुल भारतीय जोड़ी की तरह और यदि आप ग्रुप प्लान बना रहे हैं फिर तो आपकी यह शॉर्ट ट्रिप और भी ज्यादा रोमांचक और मजेदार होने वाली है वहां जाकर आप या फिर पहले से रिजॉर्ट, अपार्टमेंट, होटल, ओयो वगैरह बुक कर सकते हैं या फिर वहां पर धर्मशालाएं भी मौजूद है जो काफी सस्ती और किफायती अच्छी सुविधाओं के साथ मौजूद हैं जहां आप ठहर सकते हैं रात गुजार सकते हैं।
आपके रूम का किराया 500 से लेकर 1500,2000,10000,50000 तक हो सकता है यह आपके ऊपर है कि आप कब तक, कितने दिनों के लिए कितने लोगों के साथ रहना चाहते हैं और कैसी फैसिलिटी वाले रूम चाहते हैं आपको माल रोड के आस पास कई सारे रूम मिल जाएंगे रहने के लिए यदि आप रूम नहीं लेना चाहते तो वहां पर रहने के लिए कई धर्मशाला भी मौजूद है जो बेहद सस्ती और बेहतर हैं जहां आप रह सकते हो और अपनी रात गुजार सकते हो।
कौन सा मौसम चुने?
अब बात आती है कि आप शिमला ट्रिप पर कब जाना पसंद करते हो गर्मियों में या सर्दियों में। गर्मियों में यानी अप्रैल से जुलाई के बीच अच्छा खासा क्राउड देखने को मिलता है हल्की ठंड के साथ ट्रिप का लुफ्त मिलता है और सर्दियों में नवंबर से मार्च तक अच्छा खासा क्राउड उपस्थित रहता है क्योंकि सर्दियों में लोग स्नोफॉल देखने, इंजॉय करने आते हैं। सर्दियों में ठंड ज्यादा होती है।
यह आपके ऊपर है कि आप अपने साथी सदस्यों के साथ कब का प्लान कर रहे हैं, आपको कब वक्त मिलता है अपनी ऑल ओवर अरेंजमेंट के साथ यहां आने का घूमने का आप पर निर्भर करता है।
यह एरिया कहां मौजूद है?
अब बात करते हैं ट्रैवलिंग की तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि आप भारत के किसी भी (राज्य) स्टेट से शिमला जा सकते हैं बस, ट्रेन, पर्सनल व्हीकल के माध्यम से यदि आप जाते हैं तो जहां आप रहते हैं उस होटल के द्वारा आपको पार्किंग अवेलेबल करवाई जाती है। आमतौर पर यदि मैं न्यू दिल्ली की बात करूं तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपको कालकाजी तक के लिए ट्रेन मिल जाएगी कालकाजी रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप वहां से शिमला तक के लिए टॉय ट्रेन ले सकते हैं और मैं आपको बता देना चाहता हूं कि टॉय ट्रेन की जर्नी बहुत ही रोमांचक होती है यह ट्रेन बिल्कुल ट्रांसपेरेंट होती है कालकाजी से शिमला पहुंचने में आपको 3 से 4 घंटे लग जाते हैं और यह वक्त आपको पता भी नहीं चलता कब बीत गया।
शिमला पहुंचकर आप अपनी होटल रूम में जाओ लगेज, बैग रखकर थोड़ी देर आराम कर कर फिर इवनिंग नाइट में माल रोड की नियर बाय वॉक पर चले जाओ जहां आप मार्केट,चर्च,टेंपल घूम सकते हो।
लोकल ट्रैवलिंग
शिमला की बाकी जगह विजिट करने के लिए आपको ट्रैवलिंग चार्जेस देना पड़ता है यदि आप बस से जाते हैं तो आपको बस का रेंट देना पड़ता है यदि आपको ओला, उबर, टैक्सी करते हैं तो आपको उनका रेंट पे करना पड़ता है।
अब बात आती है खाने की तो देखिए टूरिस्ट एरिया में खाने की कमी तो नहीं ही होने वाली है। आपको बहुत सारे रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगे जहां पर अपना डिनर, ब्रेकफास्ट, लंच कर सकते हैं कुछ होटल जहां आप रुकते हैं वहां आपको ब्रेकफास्ट और डिनर प्रोवाइड करवाया जाता है ।
हाउ टू एंजॉय योर ट्रिप
आप शिमला के लुफ्त कैसे कैसे इंजॉय कर सकते हैं सबसे पहले आप जब ट्रैवलिंग की प्लानिंग करते हैं दोस्तों के साथ मेंबर्स के साथ चर्चा करते हैं तो आपके अंदर एक एक्साइटमेंट अपने आप आने लगती है जिसके जरिए आपके दिमाग में तरह-तरह के खयाल तस्वीरें खुशी उठने लगती है तो आप ट्रैवलिंग प्लानिंग, डिस्कस करने, टॉय ट्रेन, नाइट वॉक, बर्फबारी, फ्री स्पेस, एंटरटेनमेंट एंड मूड फ्रेश, मार्केट, क्राउड, रोमांटिक सीजन, क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं साथ में, अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार मेमोरी क्रिएट कर सकते हैं, एडवेंचर के मजे ले सकते हैं, बहुत सारी गेम एक्टिविटीज वहां चलती रहती है जैसे हॉर्स राइडिंग स्केटिंग आदि। के भी मजे ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment