"फेसबुक का इतिहास"
आज का विषय है फेसबुक का इतिहास फेसबुक नामक शब्द हम सबने आधुनिक समय में लगभग सुना ही होगा, और यदि अभी तक आपने फेसबुक का नाम नहीं सुना तो आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस पैराग्राफ को पढ़कर एकत्रित कर सकते हैं। सर्वप्रथम हम जानेंगे कि फेसबुक का आविष्कार कब और किसने किया ? सर्वप्रथम फेसबुक का आविष्कार 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र जिसका नाम मार्क ज़ुकेरबर्ग था इन्होंने फेसबुक नामक सॉफ्टवेयर की रचना की शुरुआती की जिसका नाम द फेसबुक रखा और यह धीरे-धीरे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में उनके सहपाठियों के बीच लोकप्रिय होता गया ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने इसमें कुछ और सुविधा जोड़ी गई। अगस्त 2005 में द फेसबुक नाम हटाकर केवल फेसबुक कर दिया गया। और आज विश्व के लगभग सभी देशों में फेसबुक नामक सामाजिक नेटवर्किंग साइट की पहुंच मौजूद है जिसके जरिए विश्व के एक कोने की घटना को हम अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचा सकते हैं और उसी घटना के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निवेदन व समाज को सोचने पर लोगों को सूचित कर सकते हैं । फेसबुक एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट है जिसका इस्तेम...
Comments
Post a Comment