Posts

Showing posts from February, 2020

Love achievement

Image
टूटे दिल के साथ जीने का सलीका सीखते सीखते सीख जाऊंगा      ना भी सीख पाया तो क्या फर्क पड़ता है इतना भी कमजोर नहीं कि.....      तुझे घर बसाता देख मैं भी अपना घर बसाऊंगा ................... आखिर हम गुनहगार थे भी कि नहीं कुछ कहे...... मौका देते कि थी मोहब्बत..... जरा सा भरोसा करतेे सच में..... पर्दे पर लगेे दाग दाग ही थेे या फिर.... धूल केे निशा को दाग समझ बैठे

Love shyari

Image
* फरमान मिला इनायत होने लगी   जज्बातों पर बौछार अपनों के दिए गमों की होने लगी सब कट रहा था बढ़िया-बढ़िया बिन मौसम बरसात जाने क्यों होने लगी..... * बिछड़नेेेे से पहले मोहब्बत कितनी थी मुझे  पता है उसे कभी मिले तो बता दूंगा कुछ और बताना है तुझे आशिकों में कितनी मोहब्बत और नफरत होती है दिखाना है तुझे.....

Attitude

Image
 शायरियां   मेरे सपने, ख्वाहिश,अरमान    बेहिसाब अनगिनत लाखों हैं...... पूरे होनेेेे हैं तो जाए    अधूरे रहते हैं तो रहे जाए...... ईमान बेचकर सौदा करना नहीं आता    भगत सिंह जैसेे सुर वीरों की सरजमी है....... सूली पर चढ़ जाए     मगर झुकना नहीं आता।