Popular posts from this blog
"फेसबुक का इतिहास"
आज का विषय है फेसबुक का इतिहास फेसबुक नामक शब्द हम सबने आधुनिक समय में लगभग सुना ही होगा, और यदि अभी तक आपने फेसबुक का नाम नहीं सुना तो आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस पैराग्राफ को पढ़कर एकत्रित कर सकते हैं। सर्वप्रथम हम जानेंगे कि फेसबुक का आविष्कार कब और किसने किया ? सर्वप्रथम फेसबुक का आविष्कार 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र जिसका नाम मार्क ज़ुकेरबर्ग था इन्होंने फेसबुक नामक सॉफ्टवेयर की रचना की शुरुआती की जिसका नाम द फेसबुक रखा और यह धीरे-धीरे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में उनके सहपाठियों के बीच लोकप्रिय होता गया ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने इसमें कुछ और सुविधा जोड़ी गई। अगस्त 2005 में द फेसबुक नाम हटाकर केवल फेसबुक कर दिया गया। और आज विश्व के लगभग सभी देशों में फेसबुक नामक सामाजिक नेटवर्किंग साइट की पहुंच मौजूद है जिसके जरिए विश्व के एक कोने की घटना को हम अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचा सकते हैं और उसी घटना के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निवेदन व समाज को सोचने पर लोगों को सूचित कर सकते हैं । फेसबुक एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट है जिसका इस्तेम...
अपने लेख को प्रभावी लेख कैसे बनाएं Attractive and Effective writing skill
प्रभावी लेखन क्या है? किसे हम प्रभावी लेखन मानते हैं और किसे नहीं? क्या प्रभावी लेखन की कोई परिभाषा निर्धारित हो सकती है? प्रभावी लेखन से क्या सीखा जा सकता है ? ऐसे अनेक प्रसन्न हैं जो प्रभावी लेखन को समझने के लिए उठाए जाते हैं। सबसे मूलभूत बात यह है कि प्रभावी लेखन से हमारा मतलब है ऐसा लेखन जिसको पढ़ कर पाठक प्रभावित हो उठे। उसके मन में भावनाओं का संचार हो वह भावुक हो उठे सोचने लगे, विचार करने लगे, हंसने लगे, रोने लगे यहां तक कि उस लेख को पढ़कर वह पहले जैसा इंसान ना रह जाए, हृदय परिवर्तन स्थिति उत्पन्न हो जाए, पाठक को उसमें कुछ रोचक, कुछ नया, कुछ अद्भुत लगने लगे इस किस्म के लेखन प्रभावी लेखन की श्रेणी में रखें जाते हैं इन सारी बातों का एक मतलब यह निकल कर सामने आता है की प्रभावी लेखन की मुख्य विशेषता पाठक को सोचने समझने विचार करने और उसकी संवेदनाएं में तेजी लाने का काम करती है प्रभावी लेखन को परखने की एक कसौटी यह भी है कि प्रभावी लेखन बहुत समय बीतने के बाद भी उतना ही प्रभावकारी बना रहता है जितना वह लिखकर पूर्ण होने के दौरान था यदि आप वर्तमान समय से लेकर अब तक देख...
Comments
Post a Comment