हिंदी ब्लॉग की ऐतिहासिकता की मूलभूत जानकारी

हिंदी ब्लॉग के बारे में जानें से पहले हमको यह बात जाना जरूरी है कि आखिर ब्लॉग क्या है??
ब्लॉग क्या है ?
 ब्लॉग एक तरह की लेखन विधि है जो इंटरनेट पर लिखी जाने वाली प्रक्रिया है  आसान वाक्य में समझा जाए तो हम अपनी सूचना को वेब 2.0 से पहले अपनी  डायरी, किताब लेखन,पत्र, से एक दूसरे को सूचना साझा किया करते थे लेकिन इंटरनेट जैसी संरचना आने के बाद और  वेब 2.0 के विकास हो जाने के बाद ब्लॉग यानी इंटरनेट लेखन की शुरुआत हुई। 

हिन्दी ब्लॉग से हमारा क्या मतलब है ?🤔

हिंदी ब्लॉग से हमारा मतलब हिंदी में लिखे जाने वाले  चिट्ठे या ब्लॉग। आमतौर पर ब्लॉग को हम हिंदी जुबान में चिट्ठे के नाम से जानते है जब हिंदी ब्लॉग कि शुरुआत हुई तब इसका विषय वस्तु व्यक्तिगत दिनचर्या की थी। हिंदी चिट्ठे को लेकर हिंदी भाषी इतना जागरूक भी नहीं थे। एवं इतने हिंदी भाषी लेखन के औजार भी उपलब्ध नहीं थे। आप इस वक्त जो चिट्ठा पढ़ रहे हैं यह भी एक तरह का हिंदी चिट्ठा ही है।

✍🏼आलोक कुमार प्रथम चिट्ठाकार माने जाते हैं हिंदी ब्लॉग जगत में उनका चिट्ठा नौ दो ग्यारह के नाम से रचित किया गया शुरुआती दौर में हिंदी भाषी चिट्ठों 
लिखने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ा जैसे - हिंदी टाइपिंग की समस्या 
हिंदी चिट्ठों को लिखने के लिए हिंदी टाइपिंग एक बड़ी समस्या थी हिंदी की यूनी कोड को तैयार करना, नए हिंदी टाइपिंग औजारों को विकसित करना, उस तकनीक को इस्तेमाल करने के लिए लोगों को तैयार करना।

2007 से पहले हिंदी चिट्ठों की संख्या संकुचित मिलती हैं परंतु 2007 के बाद इसमें काफी विस्तार हुआ  लगभग 50,000 के करीब हिंदी चिट्ठों को लिखा गया
हिंदी यूनिकोड का समर्थन व इसको बढ़ावा दिया गया नहीं हिंदी टाइपिंग औजारों का विकास , किया जाने लगा। और इसका असर हिंदी चिट्ठा लेखन के जगत में हिंदी चिट्ठा लेखको की बढ़ती संख्या ज्ञात किया जा सकता है । सिनेमा, तकनीक, विज्ञान आदि  विविध   विषय, क्षेत्रों इसका प्रभाव देखा जाने लगा ।

Comments